एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2)ने फिलहाल जो रिकॉर्ड सेट कर दिए हैं वो किसी फिल्म के लिए अभी तोड़ना नामुमकिन। साउथ के साथ साथ हिंदी बेल्ट में भी पुष्पा रोज नए रिकॉर्ड स्थापित कर रही है। अल्लू अर्जुन ने स्क्रीन पर पुष्पराज का जो मैजिक क्रिएट किया है वो बॉलीवुड में किसी एक्टर के लिए मैच करना अभी तो मुश्किल है। 

पुष्पाराज के लिए फैंस हुए क्रेजी

फिल्म ने अपने रिलीज के पहले दिन से ही एक ग्राफ सेट करना शुरू कर दिया था। फिल्म की शुरुआत और एडवांस बुकिंग में जो बज बना था वो बाद में भी नजर आया। यही वजह है कि सुबह से सिनेमाघरों में दर्शकों की भारी भीड़ जुटने लगी जो अपने फेवरेट पुष्पराज को देखने के लिए बेचैन थी। 

यह विडियो भी देखें