राजस्थान में हो रहा दूसरे चरण का मतदान : 13 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 26.84 % वोटिंग, बांसवाड़ा और बाड़मेर सबसे आगे
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है।
जयपुर•Apr 26, 2024 / Live
जयपुर। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है। राजस्थान में 13 सीटों पर मतदान हो रहा है। पहले चरण के मुकाबले में दूसरे चरण में मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्सुकता ज्यादा दिखाई दे रही है। प्रदेश में आज सुबह 11 बजे तक 13 सीटों पर 26.84 प्रतिशत मतदान हुआ है। इनमें सबसे ज्यादा मतदान बांसवाड़ा सीट पर हुआ है, वहीं सबसे कम मतदान टोंक सीट पर हुआ है। वहीं इस चुनाव में सबसे हॉट सीट माने जाने वाली बाड़मेर में सुबह 11 बजे तक 29.58 प्रतिशत मतदान हुआ है।
प्रदेश में आज सुबह 9 बजे से 11 बजे तक 15.07 प्रतिशत मतदान में वृिद्ध हुई है। प्रदेश में सुबह 9 बजे तक 11.77 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें सबसे ज्यादा मतदान कोटा में हुआ। इसके अलावा सबसे कम मतदान जोधपुर में हुआ।
जानिए..सुबह 11 बजे तक के 13 सीटों पर मतदान की स्थिति
सीट मतदान प्रतिशत (11 बजे तक)
अजमेर 24.43
बांसवाड़ा 30.04
बाड़मेर 29.58
भीलवाड़ा 25.15
चित्तौड़गढ़ 26.48
जालोर 28.50
झालावाड़—बारां 28.88
जोधपुर 25.75
कोटा 28.30
पाली 24.62
राजसमंद 25.58
टोंक—सवाई माधोपुर 24
उदयपुर 27.46
जानिए..सुबह 9 बजे तक के मतदान की स्थिति..
सीट मतदान प्रतिशत (9 बजे तक)
अजमेर 11.66
बांसवाड़ा 12.75
बाड़मेर 12.10
भीलवाड़ा 11.66
चित्तौड़गढ़ 10.89
जालोर 12.01
झालावाड़—बारां 13.26
जोधपुर 10.45
कोटा 13.32
पाली 10.50
राजसमंद 11.77
टोंक—सवाई माधोपुर 10.89
उदयपुर 11.88
पिछली बार के मुकाबले बढ़ा मतदान..
बता दें कि राजस्थान में 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान हुआ था। 12 सीटों पर वोटिंग हुई थी। जिसमें सुबह 11 बजे तक 22.59 फीसदी मतदान हुआ था। वहीं आज सुबह 11 बजे तक 26.84 फीसदी मतदान हुआ है। ऐसे में पिछली बार के मुकाबले इस बार 4.25 प्रतिशत मतदान बढ़ा है।