IPL 2024

WhatsApp Chenl Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Folo ME

IPL 2024: नहीं सुधर रहे हार्दिक… जसप्रीत बुमराह के साथ की बदसलूकी, उतर गया दुनिया के बेस्ट बॉलर का चेहरा!

Curated Byऋषिकेश कुमार | नवभारतटाइम्स.कॉम4 May 2024, 10:38 am

IPL 2024: मुंंबई इंडियंस की आईपीएल 2024 में स्थिति बेहद खराब है। टीम 11 मैचों में 8 हार चुकी है। उनके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद भी पूरी तरह खत्म हो चुकी है। वहीं कप्तान हार्दिक पंड्या मैदान पर आए दिन कुछ न कुछ हरकत कर देते हैं। उन्होंने केकेआर के खिलाफ मैच में बुमराह पर चिल्ला दिया।

Hardik Pandya Jasprit Bumrah
हार्दिक पंड्य और जसप्रीत बुमराह
मुंबई: हार्दिक पंड्या आए दिन अपने व्यवहार की वजह से चर्चा में रहते हैं। आईपीएल 2024 की शुरुआत में रोहित शर्मा की फील्ड प्लेसमेंट वह लगातार बदल रहे थे। रोहित को लगातार यहां से वहां भागना पड़ता था। पिछले सीजन में गुजरात टाइंटस की कप्तानी के दौरान हार्दिक ने कैच छोड़ने पर मोहम्मद शमी को बुरा भला कहा था। माहौल इतना गर्म हो गया था कि फ्रेंचाइजी मालिकों को बीच में आना पड़ा था। वह जसप्रीत बुमराह पर हार्दिक पंड्या ने चिल्ला दिया है।

Advanced Data Science Program. Learn from IIT Faculty.Intellipaat

बुमराह पर चिल्लाने लगे हार्दिक

हार्दिक पंड्या कप्तानी मिलने के बाद से अलग ही टशन में हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान वह मुंबई इंडियंस के प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर चिल्लाने लगे। हार्दिक उस समय बॉलिंग कर रहे थे। सर्कल में फील्डिंग कर रहे बुमराह को हार्दिक ने पीछे जाने को कहा। बुमराह जा ही रहे थे कि हार्दिक ने जल्दी जाने के लिए चिल्लाना शुरू कर दिया।

बुमराह के चेहरे पर दिखी निराशा

जब हार्दिक पंड्या ने जसप्रीत बुमराह पर चिल्लाया तो उनका चेहरा देखने लायक था। बुमराह पूरी तरह निराश दिख रहे थे। बुमराह मुस्कुराते हुए दूसरी तरफ देखने लगे। यह घटना कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी के 17वें ओवर में हुई थी। उस ओवर में हार्दिक पंड्या की जमकर धुनाई भी हुई। उन्हें छक्के पड़े। चार ओवर के स्पेल में 44 रन पड़े और दो बल्लेबाजों को आउट किया।

मुंबई की लगातार चौथी हार

मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 में लगातार चौथा मैच हार गई है। हार्दिक की टीम ने लगातार 3 हार के साथ लीग की शुरुआत भी की थी। केकेआर के खिलाफ मैच में हार्दिक की कप्तानी पर भी सवाल उठे। 57 रन पर 5 विकेट गिरने के बाद भी उन्होंने जसप्रीत बुमराह को बॉलिंग नहीं दी। बुमराह के 3 ओवर बचे थे। वेंकटेश अय्यर और मनीष पांडे को सेट होने का मौका मिल गया। इससे केकेआर की टीम मुश्किल विकेट पर 169 रन बनाने में सफल रही।

ऋषिकेश कुमार
लेखक के बारे में

ऋषिकेश कुमार

ऋषिकेश को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2018 में मीडिया डेब्यू। Sportzwiki और दैनिक भास्कर एनएनआर की पिच पर बैटिंग के बाद अब NBT ऑनलाइन में छक्के-चौके उड़ा रहे। फुटबॉल के फुल टाइम और क्रिकेट के पार्ट टाइम फैन। यूरोपियन फुटबॉल में खास रुचि। टेनिस, बैडमिंटन, हॉकी के साथ कबड्डी और एथलेटिक्स भी देखना और उसके बारे में पढ़ना-लिखना पसंद। घूमने और खाने 

सलमान खान फायरिंग केस: ‘सुसाइड नहीं, पुलिस की टॉर्चर से हुई मौत’, अनुज थापन के घरवालों का आरोप

1128 views

मनोरंजन की वीडियो को सब्सक्राइब करे

  • कमैंट्स करे
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर फायरिंग मामले में शामिल आरोपी अनुज थापन की मौत हो गई। अनुज ने कथित तौर पर पुलिस कस्टडी में सुसाइड करके अपनी जान दे दी। अब अनुज के परिवार का दावा है कि अनुज की हत्या की गई है। वे बॉडी की अटॉप्सी (शव परीक्षण) मुंबई के बाहर करने की मांग कर रहे हैं। मृतक आरोपी के भाई अभिषेक थापन ने कहा कि अनुज की मौत आत्महत्या से नहीं हो सकती और
उन्होंने ‘न्याय’ की मांग की। वहीं मृतक के गांव के सरपंच मनोज गोदारा ने इस मामले पर अपना संदेह जताया। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी सिर्फ मजदूर थे और दावा किया कि उनकी मौत को ‘आत्महत्या’ बताया गया है। सरपंच ने मांग की कि अनुज थापन के शव का पोस्टमार्टम मुंबई से बाहर कराया जाए। मनोज गोदारा ने कहा, ‘परिवार न्याय की मांग कर रहा है। अनुज का पोस्टमार्टम इस राज्य के बाहर किया जाना चाहिए, क्योंकि सलमान खान का मुंबई में प्रभाव है। वहीं आरोपी के चाचा रजनीश ने भी न्याय की मांग की और कहा कि उन्हें केवल एक फोन कॉल पर सूचित किया गया था कि अनुज की मृत्यु हो गई है और कोई सफाई नहीं दी गई।

PBKS vs MI: अकाश मधवाल ने की हार्दिक पंड्या की सरेआम बेइज्जती, पूरी तरह इग्नोर कर रोहित शर्मा की मानी बात!

Curated Byराहिल सैयद | नवभारतटाइम्स.कॉम04 04 2024, 6:47 am
Subscribe

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 33वां मैच पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच 18 अप्रैल की रात को मुल्लांपुर में खेला गया। यह मैच मुंबई ने सिर्फ 9 रन से अपने नाम करा है।

akash madhwal-hardik pandya
मुल्लांपुर: आईपीएल 2024 का 33वां मैच पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच 18 अप्रैल को खेला गया। दोनों के बीच काफी रोमांचक मैच देखने को मिला। हालांकि जीत 9 रन से मुंबई इंडियंस की हुई। वहीं इस मैच का अब एक वीडियो भी बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज अकाश मधवाल ने अपने कप्तान हार्दिक पंड्या को इग्नोर कर रोहित शर्मा से फील्डिंग को लेकर बातचीत की।

अकाश मधवाल ने किया हार्दिक पंड्या को इग्नोर

दरअसल, पंजाब किंग्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 12 रन की जरूरत थी। मुंबई इंडियंस की तरफ से आखिरी ओवर डालने तेज गेंदबाज अकाश मधवाल आ रहे थे। ओवर शुरू होने से पहले अकाश रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या के साथ खड़े दिखे। हालांकि अगर आप उस वीडियो को ध्यान से देखेंगे तो अकाश कप्तान हार्दिक की तो सुन ही नहीं रहे थे। उन्होंने पंड्या को पूरी तरह से इग्नोर कर दिया था। वह बस रोहित शर्मा की एडवाइस या यूं कहे कि सलाह ले रहे थे। इस पूरी घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *